हर वर्ग का उत्पीड़न कर रही भाजपा सरकार : योगेश
बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कहा है कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार हर वर्ग का उत्पीड़न कर रही

मेरठ। बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कहा है कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार हर वर्ग का उत्पीड़न कर रही है। किसान से लेकर गरीब, मजदूर, दलित, अल्पसंख्यक, व्यापारी समेत हर वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहा है। 2014 में जनता से किए एक भी वादे को सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया, जिसका बदला आगामी चुनाव में जनता भाजपा से लेगी।
पल्लवपुरम में गुरूवार को पूर्व विधायक का बसपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। यहां आयोजित स्वागत समारोह में योगेश वर्मा भाजपा पर जमकर बरसे। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आज यूपी ही नहीं देश में गुंडाराज चर्म सीमा पर है। निर्दोष और बेगुनाह लोगों की सरेआम गोली मारकर हत्या की जा रही है जो खुद में जंगलराज की कहानी को बयां कर रही है। किसानों के साथ किए तमाम वादों पर सरकार ने कुछ नहीं किया है।
अपना हक मांगने पर किसानों को पुलिस की लाठियां और खानी पड़ी हैं। व्यापारी से लेकर मजदूर तक और किसान से लेकर जवान तक हर वर्ग इस सरकार में खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है।
इस मौके पर नगर-निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष इकाराम बालियान, बसपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुभाष प्रधान, पार्षद गफ्फार सैफी, दिनेश काजीपुर, पवन चेयरमैन, पूर्व पार्षद शाहिद अब्बासी, कुंवर रईस अहमद, सुनील जाटव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजन वर्मा, भोपाल चांदना, मुनकाद जिसौरी, किशन जाटव, रविन्द्र राहुल, कुलदीप व दिग्विजय आदि मौजूद रहे।


