भाजपा सरकार अपराध रोकने में नाकाम : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर अपराध रोकने में नाकाम होने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार उन्हें भी अपना कर्तव्य करने से रोक

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर अपराध रोकने में नाकाम होने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार उन्हें भी अपना कर्तव्य करने से रोक रही है।
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अपनी जमीन खाली करने से इनकार करने वाले किसानों की गोली मारकर हत्या करने के बाद श्रीमती वाड्रा शुक्रवार को पीड़ित परिजनों से मिलने के जा रही थीं लेकिन पुलिस उन्हें जबरन रोककर गिरफ्तार कर लिया। सोनभद्र के घोडावाल क्षेत्र में 17 मई को प्रधान और ग्रामीणों के बीच विवाद में गोली चली जिसमें 10 लोगों की मौत और 28 घायल हुए थे।
श्रीमती वाड्रा ने अपनी गिरफ्तारी के बाद ट्वीट किया “उत्तर प्रदेश सरकार की ड्यूटी है अपराधियों को पकड़ना।
उत्तर प्रदेश सरकार की ड्यूटी है अपराधियों को पकड़ना।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2019
मेरा कर्तव्य है अपराध से पीड़ित लोगों के पक्ष में खड़े होना।
भाजपा अपराध रोकने में तो नाकामयाब है मगर मुझे मेरा कर्तव्य करने से रोक रही है।
मुझे पीड़ितों के समर्थन में खड़े होने से कोई रोक नहीं सकता।
कृपया अपराध रोकिए!
मेरा कर्तव्य है अपराध से पीड़ित लोगों के पक्ष में खड़े होना। भाजपा अपराध रोकने में तो नाकामयाब है मगर मुझे मेरा कर्तव्य करने से रोक रही है। मुझे पीड़ितों के समर्थन में खड़े होने से कोई रोक नहीं सकता। कृपया अपराध रोकिए।”


