कश्मीर में अमन चैन लाने में विफल रही सरकार: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर जम्मू कश्मीर में अमल चैन कायम करने में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि आतंकवादी आये दिन कश्मीरी पंडितों तथा अन्य लोगों की हत्या कर रहे है।

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर जम्मू कश्मीर में अमल चैन कायम करने में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि आतंकवादी आये दिन कश्मीरी पंडितों तथा अन्य लोगों की हत्या कर रहे है।
गांधी ने कहा कि कश्मीरी पंडित आज फिर पलायन को मजबूर है। उन्होंने कहा ‘बैंक मैनेजर, शिक्षिका और कई मासूम लोग रोज़ मारे जा रहे हैं, कश्मीरी पंडित पलायन कर रहे हैं। जिनको इनकी सुरक्षा करनी है, उनको फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं है। भाजपा ने कश्मीर को सिर्फ अपनी सत्ता की सीढ़ी बनाया है। कश्मीर में अमन कायम करने के लिए तुरंत कदम उठाइए, प्रधानमंत्री जी।”
उन्होंने पिछले 20 दिनों में कश्मीर में हुई हत्याओं का ब्यौरा दिया और कहा कि 13 मई को कश्मीरी पंडित तथा पुलिसकर्मी की हत्या हुई है, 26 मई को एक कलाकार की और फिर 31 मई को कुलगाम में स्कूल में हिन्दू महिला शिक्षिका की हत्या हुई और आज एक हिन्दू बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या की गयी है।


