उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रही भाजपा सरकार : नागर
उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद नहरपार फरीदाबाद के मास्टर रोड के लिए अधिग्रहण की गई 19 गांवों की जमीन का बकाया मुआवजा न मिलने से किसान दर-दर की ठोंकरे खाने को मजबूर हो रहे है.......
फरीदाबाद। उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद नहरपार फरीदाबाद के मास्टर रोड के लिए अधिग्रहण की गई 19 गांवों की जमीन का बकाया मुआवजा न मिलने से किसान दर-दर की ठोंकरे खाने को मजबूर हो रहे है। दर्जनों बार प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायतें देने के बाद भी किसानों की समस्याओं को सरकार व प्रशासन द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इसी को लेकर आज किसान संघर्ष समिति, नहरपार के किसानों ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर के नेतृत्व में सेक्टर-12 स्थित जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इसके उपरांत किसानों ने विधायक ललित नागर के साथ जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में एडीसी जितेंद्र दहिया को ज्ञापन सौंपा। नागर व किसानों ने एडीसी जितेन्द्र दहिया को बताया कि उन्होंने मुआवजे को लेकर कई बार धरने-प्रदर्शन के बाद हुडा प्रशासक से बातचीत भी हुई लेकिन झूठे आश्वासनों के सिवाय अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ इसलिए आज उन्हें जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है। एडीसी जितेंद्र दहिया ने विधायक ललित नागर व अन्य किसानों को विश्वास दिलाया कि वह एक सप्ताह के दौरान उन्हें वार्ता के लिए बुलाएंगे और उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
ज्ञापन देने से पूर्व किसानों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की लचर कार्यशैली के चलते देश व प्रदेश का अन्नदाता आज बदहाली के दौर से गुजर रहा है।


