हरियाणा में बीजेपी को लगा झटका, विधायक ने दिया इस्तीफा
हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है। ऐसे में सभी सियासी दलों ने तैयारियां तेज़ कर दी है। विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से कई नेता इस्तीफा दे रहे है। इस बीच एक निर्दलीय विधायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद से हरियाणा की सियासत में उथल-पुथल मच गई है

हरियाणा। हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है। ऐसे में सभी सियासी दलों ने तैयारियां तेज़ कर दी है। विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से कई नेता इस्तीफा दे रहे है। इस बीच एक निर्दलीय विधायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद से हरियाणा की सियासत में उथल-पुथल मच गई है।
विधानसभा चुनाव से पहले ही हरियाणा की सियासत में उथल-पुथल देखने को मिल रही है। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आई है। चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सोमबीर सांगवान ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है। बताया जा रहा है कि सांगवान कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। ये हरियाणा की बीजेपी सरकार के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है हालांकि अभी तक इस्तीफा देने के पीछे की वजह पता नहीं चल पाई है।
सोमबीर सांगवान ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस ले लिया और किसी भी कीमत पर बीजेपी का समर्थन ना करने की बात कही। बीजेपी से समर्थन वापस लेने के बाद सोमबीर सत्तारूढ़ पार्टी और सीएम सैनी पर काफी हमलावर हैं। सोमबीर ने कहा, अगर राष्ट्रपति बनने का भी ऑफर दिया जाए तो बीजेपी को समर्थन नहीं देंगे। सीएम उन्हें लोभ और लालच देना छोड़ दें।
बता दें कि सोमबीर सांगवान ने 2014 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के टिकट से लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2019 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। बाद में उन्होंने राज्य में बनी बीजेपी और जेजेपी गठबंधन सरकार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। जब जेजेपी गठबंधन से अलग हुई तो भी संगवान बीजेपी सरकार के साथ रहे लेकिन अब उन्होंने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस के समर्थन का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कमजोर होती दिखाई दे रही है तो वहीं, कांग्रेस लगातार मज़बूत होती नज़र आ रही है।


