Top
Begin typing your search above and press return to search.

शराब घोटाले के खिलाफ भाजपा ने प्रदेश भर में दिया महाधरना

ईडी द्वारा 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले के खुलासे से प्रदेश सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में उबाल आ गया है

शराब घोटाले के खिलाफ भाजपा ने प्रदेश भर में दिया महाधरना
X

रायपुर। ईडी द्वारा 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले के खुलासे से प्रदेश सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में उबाल आ गया है। छत्तीसगढ़ में जनता के इस आक्रोश की अभिव्यक्ति के रूप में 2,000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में सरगुजा से लेकर बस्तर तक, गरियाबंद से लेकर मोहला मानपुर चौकी तक हजारों नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में महाधरना दिया।

इस दौरान बस्तर संभाग के नारायणपुर जिला मुख्यालय में अवैध शराब से लदे एक ट्रक को पकड़ा गया। अवैध शराब से लदे ट्रक की धरपकड़ की खबर मिलते ही धरनारत भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का जत्था सीधे उस जगह पहुंचा, जहां अवैध शराब जब्त की गई। भाजपा नेताओं ने शराब घोटाले और शराब जब्ती के ताजे मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

रायपुर के महाधरना में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव,रायपुर सांसद सुनील सोनी, विधायक व पूर्व मंत्री द्वय बृजमोहन अग्रवाल तथा अजय चंद्राकर शामिल हुए। बलरामपुर में रामविचार नेताम के नेतृत्व में भाजपा ने महाधरना दिया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने रायपुर के महाधरना में कहा कि भूपेश बघेल भ्रष्टाचार करके भ्रष्टाचार का सबूत मांगते हैं। आज नारायणपुर में एक ट्रक शराब पकड़ाया है। ऐसे कितने ही ट्रक अवैध शराब से भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को नशे में डूबा दिया है। छत्तीसगढ़ की जनता समझ गई है कि इसीलिए कांग्रेस सरकार शराबबंदी नहीं कर रही है। छत्तीसगढ़ की जनता इस लूट के लिए उन्हें कतई माफ नहीं करेगी।उन्होंने कहा शराबबंदी का किया था वादा अब बट रहा है कमीशन आधा आधा ।छत्तीसगढ़ के सीएम कलेक्शन मास्टर के रूप में जाने जा रहे है।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बीते साढ़े चार साल में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने हजारों करोड़ के घोटाले किए हैं। उन्होंने छत्तीसगढिय़ा और छत्तीसगढिय़ावाद के नाम पर जनता को बरगलाने की कोशिश की और दूसरी तरफ हजारों करोड़ का घोटाला करके छत्तीसगढ़ की जनता के हित में खर्च होने वाली राशि अपने जेबों में भर ली।जो पैसा लूटा गया है वो छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा था उनके विकास में खर्च होता।

रायपुर जिला में आयोजित महाधरना में प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा , प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन , प्रदेश मंत्री किशोर महानंद , पूर्व विधायक नंदकुमार साहू , अशोक पांडेय , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , सच्चिदानंद उपासने , सुभाष तिवारी , डॉ. सलीम राज , अंजय शुक्ला ,ओंकार बैस , सूर्यकान्त राठौड , रमेश सिंह ठाकुर , श्यामा चक्रवर्ती , गोपी साहू , अकबर अली ,अमरजीत सिंह छाबडा, महिला मोर्चा से ममता साहू स्वप्निल मिश्रा ,मिनी पांडे,शैलेन्द्रि परगनिहा ,वंदना राठौर,युवा मोर्चा से रितेश मोहरे,हरिओम साहू ,समीर फरीकार ,गोविंदा गुप्ता ,अर्पित सूर्यवंशी ,राहुल राव ,अश्विनी विश्वकर्मा आशु चन्द्रवंशी, उमेश घोरमोड़े उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it