भाजपा का यार है, कवि नहीं गद्दार है
आम आदमी पार्टी में अंदरुनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है और नेता दिलीप पांडे द्वारा कुमार विश्वास पर हमलावर तेवरों के बाद अब पार्टी के कार्यालय के बाहर कुमार विश्वास के विरुद्ध पोस्टर चिपकाए गए हैं

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में अंदरुनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है और आप नेता दिलीप पांडे द्वारा कुमार विश्वास पर हमलावर तेवरों के बाद अब पार्टी के कार्यालय के बाहर कुमार विश्वास के विरुद्ध पोस्टर चिपकाए गए हैं। इन पोस्टरों में कुमार विश्वास को गद्दार बताया गया है और दिलीप पांडे का आभार जताया है। चिपकाए गए पोस्टरों में लिखा है कि 'भाजपा का यार है, कवि नहीं गद्दार है, छिप-छिप हमला करता है, वार पीठ पर करता है, ऐसे धोखेबाजों को बाहर करो-बाहर करो’।
पोस्टरों में निवेदक के तौर पर दिलीप पांडे का नाम लिखा है।
हालांकि इससे पहले भी दिल्ली के पूर्व संयोजक दिलीप पांडे ने कुमार विश्वास की भूमिका पर सवाल उठाए थे और ट्विटर पर लिखा था कि भैया, आप कांग्रेसियों को खूब गाली देते हो, पर कहते हो कि राजस्थान में वसुंधरा के खिलाफ नहीं बोलेंगे, आखिर क्यों। देर शाम तक पार्टी पदाधिकारी विपुल डे ने पुलिस उपायुक्त को शिकायत दी कि पोस्टर में कुमार विश्वास के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग गलत नियत के साथ किया गया है बिना किसी अनुमति, सहमति से मतभेद पैदा करने की साजिश के तहत लगाया गया है। इसलिए मेरी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कुमार विश्वास ने स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की थी और उसमें विश्वास ने पार्टी नेताओं को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत किसी नेता पर निजी टिप्पणियां नहीं करने को कहा था। इस पर आप के कई नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।
आम आदमी पार्टी में विश्वास को लेकर चल रही अंर्तकलह भी साफ दिख रही है और विश्वास को नीचा दिखाने वाले विधायक अमानतुल्लाह खान को तवज्जो देकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी विश्वास के साथ अविश्वास के संकेत जरूर दिए हैं।


