तेजस्वी के मंत्री बर्खास्त की मांग पर भड़की भाजपा, कहा, 'उभरते यादव नेताओं का चरित्रहनन राजद की नीति'
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के मंत्री रामसूरत राय की बर्खास्तगी की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजद के नेताओं पर जोरदार निशाना साधा है

पटना। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के मंत्री रामसूरत राय की बर्खास्तगी की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजद के नेताओं पर जोरदार निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि दूसरे दलों के उभरते हुए यादव नेताओं के चरित्र हनन करने का राजद में पुराना रवैया रहा है। लालू प्रसाद की भी यही रणनीति रही है।
भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि, यादव समुदाय के नेता को राजद के वरिष्ठ नेताओं की यही रणनीति रही है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी मंत्री पर अनर्गल आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पिछले सात पुश्तों से जिनके खानदान पर कोई आरोप नहीं रहा है, उसपर आज तेजस्वी आरोप लगा रहे हैं। तेजस्वी को मंत्री से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कई नेताओं के नामों को गिनाते हुए कहा कि इन लोगों ने कई उभरते नेताओं की राजनीति समाप्त कर दी।
उन्होंने मंत्री राम सूरत राय के चरित्रहनन के लिए तेजस्वी यादव से माफी मांगने की बात कही। उन्होंने कहा कि इधर-उधर की बातें जोड़कर तेजस्वी मंत्री रामसूरत राय पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने सुपारी ले रखी है, दूसरे दलों के उभरते हुए यादव नेताओं के चरित्र हनन करने का। लालू यादव की भी यही रणनीति रही है।
इससे पहले तेजस्वी ने गुरुवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि मंत्री रामसूरत राय के स्कूल में शराब की बरामदगी हुई। उनके भाई शराब के कारोबार में संलिप्त हैं, लेकिन मंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजद नेता ने मंत्री राय को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि मंत्री स्कूल के संस्थापक हैं।


