मंदसौर रेप पीड़िता के परिवार से मिले भाजपा विधायक के बेतुके बोल
मध्य प्रदेश के मंदसौर में मासूम के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ एक तरफ पूरा देश सड़कों पर उतरा हैं

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मंदसौर में मासूम के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ एक तरफ पूरा देश सड़कों पर उतरा हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान हैवानों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने की बात करते हैं लेकिन वहीं उनके नेता शर्मनाक राजनीति से बाज नहीं आते।
पीड़ित बच्ची के माता-पिता से जब बीजेपी के सांसद और विधायक मिलने पहुंचे तो विधायक साहब ने बेबस मां-बाप से धन्यवाद बोलने को कहा विधायक जी के इस बोल के बाद तो यही कहा जाएगा किसाहब यहां तो राजनीति मत कीजिए।
हैवानियत की वजह से बच्ची अस्पताल के बिस्तर पर अपनी जिंदगी और मौत से लड़ रही है। माता पिता अस्पताल में अपने बेटी के लिए दुआं मांग रहे हैं लेकिन नेताओं को देखिए वो इस समय में भी शर्मनाक राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को जब मंदसौर में सात साल की बच्चे से रेप की घटना के विरोध में लोगों का गुस्सा सातवें आसमना पर पहुंचा, तो बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक सुदर्शन गुप्ता के साथ इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंच थे।
.नेताजी ने इंसानियत दिखाते हुए मां-बाप को दिलासा दिया लेकिन वहीं विधायक जी ऐसे शब्द बोल बैठे .जो शर्मनाक राजनीति को दर्शाता है। विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि सांसद मिलने आए हैं आपको धन्यवाद बोलना चाहिए। उन्होनें कहा कि सांसद जी सारा काम छोड़कर आए है आपको शुक्रिया बोलना चाहिए।
जिसकी बेटी अस्पताल में जिदंगी की जंग लड़ रही हो वो माता-पिता क्या धन्यवाद बोलेंगे। जिनका सबकुछ लूट गया हो क्या वो मां-बाप शुक्रिया आदा करेंगे। ऐसे समय में तो सरकारी मदद देनी चाहिए। परिवार को कोई तकलीफ ना हो इसका ख्याल रखना चाहिए लेकिन बीजेपी है कि किसी भी मौके पर बस राजनीतिक फायदा ढूंढती है।


