मप्र में भाजपा की चुनावी तैयारियां तेज
मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा के उप-चुनावों को लेकर भाजपा की तैयारियां जोरों पर हैं

भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा के उप-चुनावों को लेकर भाजपा की तैयारियां जोरों पर हैं। पार्टी नेताओं के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे हो रहे है, वहीं बैठकों का दौर भी जारी है। इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष बुधवार को भोपाल आ रहे हैं। भाजपा के प्रदेश कार्यालय से दी गई जानकारी में बताया गया है कि संगठन महामंत्री संतोष प्रवास के दौरान विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। वे यहां प्रदेश कार्यालय पहुंचकर विधानसभा उपचुनाव प्रभारियों, संबंधित जिलों के जिलाध्यक्ष, विधानसभा संचालन समिति, प्रबंधन समिति एवं विस्तारकों की अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगे।
आपको बता दें कि राज्य में 27 विधानसभा क्षेत्रों मे आगामी समय में उप-चुनाव होने वाले हैं। भाजपा के लिए यह चुनाव काफी अहम हैं, इसलिए पार्टी संगठन और सरकार मिलकर जमीनी स्तर पर तैयारी में लगे हुए हैं। इसी क्रम में अब राष्ट्रीय महामंत्री भोपाल पहुंच रहे हैं।


