बीजेपी इंदिरागांधी के पैटर्न पर राजनीति नहीं करती: शाह
गुजरात,बिहार और उत्तर प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर उठ रही उंगलियों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी या सरकार इंदिरागांधी के पैटर्न पर राजनीति नहीं क
लखनऊ। गुजरात,बिहार और उत्तर प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर उठ रही उंगलियों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी या सरकार इंदिरागांधी के पैटर्न पर राजनीति नहीं करती।
तीन दिवसीय लखनऊ दौरे के अंतिम दिन आज श्री शाह ने संवाददाताओं से कहा कि यदि कोई भाजपा में शामिल होना चाहता है या गठबंधन कर सरकार बनाना चाहता है तो पार्टी उसे क्यों रोकेगी।
स्वेच्छा से कोई मिलना चाहता है तो उसका स्वागत है लेकिन एक बात तय है कि भाजपा या उसकी सरकारें इंदिरागांधी के पैटर्न पर राजनीति नहीं करती। बिहार में आये राजनीतिक बदलाव में नीतिश कुमार का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि कुमार ने किसी को मंत्रिमंडल से निकाला नहीं और न ही कोई दल तोडा।
उन्होने स्वेच्छा से गठबंधन से अलग होकर भाजपा से नाता जोडा। इसमें भाजपा या नीतिश कुमार कहां गलत हो गये। गुजरात में कांग्रेस विधायकों को लालच देने के आरोपों को भाजपा अध्यक्ष ने बेबुनियाद बताया और सवाल किया कि बंगलुरु में तो कांग्रेस की सरकार हैं वहां विधायकों को कमरे में क्यों रखा गया । घूमने क्यों नहीं दिया जा रहा है।


