विकास कार्यो में भाजपा कोई भेदभाव नहीं करती: जेटली
जेटली ने भाजपा पर यूपी राज्य विधानसभा चुनाव में मतों के ध्रुवीकरण कराने की कोशिश सम्बंधी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा विकास योजनाओं के जरिये जनता का दिल जीतना चाहती है।
लखनऊ। केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)पर उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में मतों के ध्रुवीकरण कराने की कोशिश सम्बंधी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए आज कहा कि भाजपा विकास योजनाओं के जरिये जनता का दिल जीतना चाहती है।
जेटली ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा पर मतों के ध्रुवीकरण कराने की कोशिश करने के आरोप सरासर गलत है । भाजपा विकास कार्यो के जरिये जनता के बीच अपनी बात रख रही है और हमें जनता का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में भाजपा कोई भेदभाव नहीं करती । सबका साथ सबका विकास पार्टी का मूलमंत्र है । तीन तलाक के बारे में पूछे सवाल के जवाब में केन्द्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि पर्सनल ला ऐसा होना चाहिए जो संवैधानिक मान्यताओं का उल्लंघन नहीं करे।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के एक लाख दस हजार करोड रुपये बडे उद्योगपतियों के कर्जे माफ करने सम्बंधी आरोपों को बेबुनियाद ठहराते हुए उन्होंने कहा कि 14मई 2014 के बाद उनकी सरकार ने एक भी पैसे का कर्ज नहीं माफ किया है। गांधी गलत तथ्यों के आधार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।


