किसी भी सवाल का जवाब नहीं देती भाजपा: पवन खेड़ा
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर पिछले चार साल के दौरान किसी भी सवाल का जवाब नहीं देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण देश की रक्षा-सुरक्षा संबंधी मामलों में ढिलाई बरत रही है

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर पिछले चार साल के दौरान किसी भी सवाल का जवाब नहीं देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण देश की रक्षा-सुरक्षा संबंधी मामलों में ढिलाई बरत रही हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवादाताओं से कहा कि रक्षा मंत्री देश की रक्षा-सुरक्षा करने की बजाय भाजपा और भाजपा नेताओं की रक्षा करने में मदद जुटी रही है। वह लगातार विपक्ष पर हमला करती है आैर सवाल पर सवाल पूछती है जबकि सवाल पूछने का हक विपक्ष का है।
उन्होंने कहा कि सीतारमण को राफेल, एचएएल से अनुबंध लेकर निजी कंपनियों को देने तथा नगरोता में सेना की जमीन पर निजी कॉलोनी बनाने से संबंधित सवालों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इन सबमें हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है और देश की रक्षा के साथ समझौता किया गया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि सेना ने संसद की एक समिति के सामने कहा है कि उसके पास संसाधनों की बेहद कमी है और वह चीन सीमा पर सड़क का निर्माण नहीं कर पा रही है। रक्षा मंत्री को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।


