एनआरसी के मुद्दे भाजपा ने की विभाजनकारी राजनीति: मायावती
बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुये कहा कि असम राज्य में बरसों से रह रहे धार्मिक एवं भाषाई अल्पसंख्यकों की नागरिकता

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुये कहा कि असम राज्य में बरसों से रह रहे धार्मिक एवं भाषाई अल्पसंख्यकों की नागरिकता समाप्त करके नई समस्या पैदा कर दी है और इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है।
मायावती ने आज यहां जारी बयान में कहा है कि नेशनल रजिस्टर आफ सिटिजन्स’ (एन.आर.सी.) की सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार असम राज्य में बरसों से वहाँ रह रहे 40 लाख से अधिक धार्मिक एवं भाषाई अल्पसंख्यकों की नागरिकता को समाप्त कर दी गयी है। उन्होने कहा कि इससे नई समस्या पैदा होगी।
इस मामलें में अपने राजनीतिक फायदे के लिये केन्द्र तथा असम सरकार ने संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है।
उन्होने इस मामले में केन्द्र सरकार से तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलाकर आवश्यक प्रभावी सुधारात्मक कार्रवाई करने की माँग की है।


