बारिश में दिल्ली की बदहाली पर भाजपा ने की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
बारिश के मौसम में दिल्ली में जलभराव आदि समस्याओं को लेकर अब भाजपा की प्रदेश इकाई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है

नई दिल्ली। बारिश के मौसम में दिल्ली में जलभराव आदि समस्याओं को लेकर अब भाजपा की प्रदेश इकाई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को कहा है कि दिल्ली को पेरिस या लंदन नहीं बल्कि बेहतर दिल्ली बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की जरूरत है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली में जलभराव से जनजीवन को होने वाली तकलीफ पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष से निरंतर भाजपा दिल्ली की समस्याओं को उठाती रही है। कोरोना जैसी महामारी के बीच अब दिल्ली में और परेशानी बढ़ गई है।
मनोज तिवारी ने कहा, "राजनैतिक हितों से ऊपर उठकर अरविंद केजरीवाल सबको साथ लेकर सर्वसम्मति से एक बेहतर दिल्ली की व्यवस्था की योजना तैयार करें और उसके लिए मीडिया की मौजूदगी मे संबंधित विभाग अधिकारियों, सांसदो के साथ सर्वदलीय वैठक तत्काल बुलाएं।"
मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार स्पष्ट करें कि अब तक उन्होंने ऐसे कितने स्थानों की पहचान की है जिन पर हर वर्ष निरंतर जलभराव की समस्या परेशानी का रूप लेती है और उस पर बीते 5 वर्ष में समाधान के लिए केजरीवाल सरकार ने क्या-क्या उपाय किए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्य संस्कृति में समस्या से भागने की आदत है जो दिल्ली पर भारी पड़ रही है। बेहतर होगा कि जिस तरह कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को बचाने का साझा प्रयास किया गया, उसी तरह बरसों से दिल्ली में जलभराव की समस्या पर अब विराम लगाने का समय आ गया है।


