भाजपा चुनाव हारी तो पाकिस्तान में बंटेगी मिठाई : वरुण
भाजपा के वरिष्ठ नेता वरुण गांधी ने शुक्रवार को कहा कि देश के स्वाभिमान की खातिर चुनाव मैदान में डटी भाजपा यदि चुनाव में परास्त होती है तो पड़ोसी देश पाकिस्तान में मिठाई बांटी जाएगी

सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता वरुण गांधी ने शुक्रवार को कहा कि देश के स्वाभिमान की खातिर चुनाव मैदान में डटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यदि चुनाव में परास्त होती है तो पड़ोसी देश पाकिस्तान में मिठाई बांटी जाएगी।
कादीपुर विधानसभा क्षेत्र में वरुण गांधी ने मां मेनका गांधी के समर्थन में 17 नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होने कहा “ यह चुनाव मोदी या मां मेनका का नहीं है बल्कि भारत मां लड़ रही है। हम सब भारत माँ के सम्मान और स्वभिमान के लिये लड़ रहे है। हम सब जीते तो भारत का सम्मान और स्वाभिमान जीतेगा। जश्न भारत में मनाया जायेगा, अगर विरोधी जीते तो पाकिस्तान में मिठाई बांटी जाएगी। ”
उन्होने कहा “ आज देश बदल रहा है। एक समय था जब विश्व मंच पर भारत अपनी पहचान बनाने के लिये जद्दोजहद करता था। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस जैसे ताकतवर देशो की मेहमान नवाजी स्वीकार कर देश के गौरव को बढ़ाया है। देश के भीतर किसानों, गरीबों, जरूरतमंदो के लिये तमाम जनहितकारी योजनाएं लाकर उन्हे भी मजबूत करने का कार्य किया है। ”
उन्होने कहा “ आप सभी देशभक्त है और आप कतई नही चाहेंगे कि पाकिस्तानी झंडा भारत मे दिखाई दे और पाकिस्तान मे मिठाई बांटी जाय। इसलिए मै आप सबसे अपील करने आया हूँ कि एक मजबूत और देशभक्त नरेन्द्र मोदी की सरकार चुने। आप सब भय मुक्त होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करें। हम सभी हमेशा आपके साथ रहेगे। ”
श्री गांधी ने अपनी मां भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी के चुनाव प्रचार में कादीपुर पटेल चौक, हीगुनगौरा, ककना, मुड़िलाडीह, सूरापुर, गौरटिकरी, खालिसपुर, गोपालपुर, पहाडपुर, थहेली, जुनेदपुर, सुन्दरपुर, अमनाइकपुर, केकरचौर, पानबाबा, मेवपुर, कनरवल, त्रिलोकपुर नेवादा में नुक्कड़ व स्वागत सभा को सम्बोधित किया।


