भाजपा ने घोषित की विभिन्न राज्यों के प्रभारियों की सूची
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के नये महासचिव तरुण चुग को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और तेलंगाना का प्रभारी नियुक्त किया है

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के नये महासचिव तरुण चुग को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और तेलंगाना का प्रभारी नियुक्त किया है।
भाजपा की नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं नये पदाधिकारियों के पदारूढ़ होने के बाद पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नये प्रभारी घोषित किये हैं। तरुण चुग को तीन राज्यों का प्रभार सौंपने के अलावा भाजपा अध्यक्ष की विभिन्न राज्यों में होने वाली यात्राओं तथा कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है।
पार्टी ने बिहार में भूपेंद्र यादव को प्रभारी और हरीश द्विवेदी और अनुपम हाजरा को सह प्रभारी नियुक्त किया है। दिल्ली का प्रभारी बैजयंत पांडा और सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर को बनाया गया है। भाजपा ने देश के 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सह प्रभारी की नियुक्ति नहीं की है।
प्रदेश प्रभारी सह-प्रभारी
गुजरात श्री भूपेन्द्र यादव श्री सुधीर गुप्ता
हरियाणा श्री विनोद तावड़े श्रीमती अन्नापूर्णा देवी
हिमाचल प्रदेश श्री अविनाश राय खन्ना श्री संजय टंडन
जम्मू-कश्मीर श्री तरुण चुग श्री आशीष सूद
झारखंड श्री दिलीप सैकिया डॉ सुभाष सरकार
कर्नाटक श्री अरुण सिंह श्रीमती डी के अरुणा
केरल श्री सी पी राधाकृष्णन श्री सुनील कुमार
लद्दाख श्री तरुण चुग
लक्षद्वीप श्री अब्दुल्ला कुट्टी
मध्य प्रदेश श्री पी मुरलीधर राव श्रीमती पंकजा मुंडे, श्री बिस्वेस्वर टुडू
महाराष्ट्र श्री सी टी रवि श्री ओमप्रकाश धुर्वे, श्री जयभान पवैया
मणिपुर डॉ संबित पात्रा
मेघालय श्री चूबा ए ओ
मिजाेरम श्री म्मोहनलुमो किकोन
नागालैंड श्री नलिन कोहली
ओडिशा श्रीमती डी पुरंदेश्वरी श्री विजयपाल सिंह तोमर
पुड्डुचेरी श्री निर्मल कुमार सुराणा
पंजाब श्री दुष्यंत कुमार गौतम डॉ नरेन्द्र सिंह
राजस्थान श्री अरुण सिंह डॉ भारतीबेन सियाल
सिक्किम डॉ सुकांता मजूमदार
तमिलनाडु श्री सी टी रवि श्री सुधाकर रेड्डी
तेलंगाना श्री तरुण चुग
त्रिपुरा श्री विनोद सोनकर
उत्तर प्रदेश श्री राधा मोहन सिंह श्री सुनील ओझा, श्री सत्या कुमार,श्री संजीव चौरसिया
उत्तराखंड श्री दुष्यंत कुमार गौतम श्रीमती रेखा वर्मा
पश्चिम बंगाल श्री कैलाश विजयवर्गीय श्री अरविंद मेनन, श्री अमित मालवीय


