Top
Begin typing your search above and press return to search.

20 साल से निगम पर काबिज भाजपा करती आ रही भ्रष्टाचार: बंसल

बहुजन समाज पार्टी की मेयर पद प्रत्याशी मुन्नी चौधरी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने फीता काटकर किया

20 साल से निगम पर काबिज भाजपा करती आ रही भ्रष्टाचार: बंसल
X

गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी की मेयर पद प्रत्याशी मुन्नी चौधरी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए शमशुद्दीन राईन ने सर्वसमाज से मुन्नी चौधरी को विजयी बनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि अगर सर्वसमाज एकजुट होकर बसपा प्रत्याशी को वोट करेगा तो नगर निगम में भाजपा की 20 साल से की जा रही लूट को खत्म किया जा सकता है। नवयुग मार्केट स्थित उर्वशी सिनेमा कंपाउंड में बसपा मेयर प्रत्याशी मुन्नी चौधरी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन से पूर्व मुख्य अतिथि बसपा के जोनल इंचार्ज शमशुद्दीन राईन और बसपा की मेयर उम्मीदवार मुन्नी चौधरी ने अंबेडकर पार्क बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस मौके पर उनके साथ धौलाना के विधायक असलम चौधरी, मुरादनगर से बसपा के प्रत्याशी रहे सुधन रावत, एमएलसी सुरेश कश्यप, बसपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद भारती, मुख्य जोनल कोऑर्डिनेटर राजकुमार गौतम, रविंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुरेश बसंल, पूर्व मंत्री अजीत पाल, मोहनलाल बॉबी, मंडल कोऑर्डिनेटर देवेंद्र भारती, पार्षद प्रत्याशी ब्रहमपाल चौधरी, कविंद्र चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष बाबूलाल सैन, गंगा शरण बबलू, आरडी शर्मा, श्यामवीर चौधरी, एमएलसी सुरेश कश्यप आदि लोग मौजूद रहें।

कार्यालय उद्घाटन के मौके पर मौजूद पूर्व विधायक सुरेश बंसल ने कहा कि आज गाजियाबाद के लोग सड़क पर निकलने से घबराते हैं। क्योंकि उन्हें जाम का सामना करना पड़ता हैं और अब तक जाम का कोई निवारण नगर निगम और पुलिस प्रशासन की ओर से नहीं किया गया है। इसी तरह नगर निगम पर 20 साल राज करने के बाद भी डंपिंग ग्राउंड की व्यवस्था नहीं हो पायी है और कूड़े का निस्तारण किस तरह से हो इसका समाधान भाजपा के पास नहीं है। उन्होंने जुमलेबाजी के नाम पर चुनाव जीतने वाली भाजपा को इस बार सबक सिखाने की अपील की और मुन्नी चौधरी के समर्थन में वोट मांगे।

भाजपा ने शिक्षा के नाम पर की है लूट रू मुन्नी चौधरी

बसपा की मेयर पद की प्रत्याशी मुन्नी चौधरी ने कहा कि भाजपा ने अब तक स्कूल में शिक्षा और विकास के नाम पर लूट खेल खेला है, लेकिन वह बात करने में नहीं बल्कि काम करने में यकीन रखती हैं। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहां कि अगर वह मेयर बनती है तो लोगों की समस्या का तुरंत समाधान होगा और शिक्षा के नाम पर की जा रही लूट खत्म की जाएगी।

उन्होंने नगर निगम के पार्कों में वार्ड क्लीनिक खोले जाने का भी वायदा किया। इस दौरान बसपा नेता सत्यपाल चौधरी ने कहा कि चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशी केवल पैसा कमाने के मकसद से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन बसपा ने अपना कर्म पत्र तैयार किया है, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it