भाजपा-कांग्रेस ने जनता को बरगलाकर सता हथियाने का काम किया : आप
राजस्थान में आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा है कि प्रदेश की जनता जानती है कि कांग्रेस-भाजपा एक है

अजमेर। राजस्थान में आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा है कि प्रदेश की जनता जानती है कि कांग्रेस-भाजपा एक है। दोनों ने ही जनता को बरगलाकर सत्ता हथियाने का काम किया है।
श्री पालीवाल आज अजमेर में आप पार्टी की श्रीगंगानगर में होने वाली रैली के सिलसिले में शहर की सड़कों पर जनसंपर्क कर रैली में भाग लेने की अपील कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आप संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस महारैली तथा जनसभा के जरिए राजस्थान में संगठन की ओर से चुनावी शंखनाद करेंगे।
श्री पालीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली मॉडल पर राजस्थान में संगठन चुनावी मैदान में उतरेगा और अब यहां की जनता के पास आम आदमी के रूप में विकल्प मौजूद हैं। श्री पालीवाल के अजमेर में जनसंपर्क में प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक के अलावा पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


