भाजपा ने की गुलाम नबी आजाद के बयान की निंदा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के उस बयान की कड़ी निंदा की

नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि पैसे से किसी को भी खरीदा जा सकता है।
आजाद ने ‘स्थानीय कश्मीरियों से बातचीत’ से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के वीडियो पर यह बयान दिया है।
भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा,“मैं आजाद के बयान की कड़ी निंदा करता हूं। आम तौर पर इस तरह के बयान पाकिस्तानी नेता देते हैं। आजाद काे अपने बयान के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए क्योंकि पाकिस्तान उनके बयान का दुरूपयोग करेगा।”
भाजपा के दो अन्य नेताओं राम माधव और अमित मालवीय ने भी जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता आजाद के बयान की तीखी आलोचना की है।
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख मालवीय ने ट्वीट कर कहा,“क्या आपको मालूम है कि अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस के विरोध का नेतृत्व करने वाले आजाद ने 1980 में महाराष्ट्र के वाशिम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था?” उन्होंने लिखा,“इसी प्रकार एक अन्य कश्मीरी राजनेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने 1986 का लोकसभा का चुनाव बिहार के कटिहार से लड़ा था। क्या यह कोई विडंबना नहीं है?”
भाजपा महासचिव माधव ने कहा कि कांग्रेस नेता ‘धन’ के जरिये सभी फैसलों को प्रभावित करने संबंधी बयान देकर क्या यह कहना चाहते हैं कि अनुच्छेद 370 समाप्त करने का समर्थन करने वाले कांग्रेस नेताओं को भी पैसे देकर ‘खरीदा’ गया है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा,“जब भी भारत में अच्छी चीजें होती हैं, तो पाकिस्तान और कांग्रेस पार्टी एक ही भाषा में बात करते हैं। आज भी फिर से वही हुआ है (श्री आजाद की टिप्पणी के संदर्भ में)। कांग्रेस पार्टी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।”
गौरतलब है कि अजित डोभाल के वीडियो के बारे में पूछे जाने पर कहा है कि,“पैसे देकर आप किसी का भी समर्थन हासिल कर सकते हैं।”


