मायावती के खिलाफ भाजपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए उनकी रैली व सभाओं पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए उनकी रैली व सभाओं पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की। भाजपा प्रत्याशी को धमकाने और भाजपा में आतंकवादी भरे होने की बात करने वाली मायावती की पार्टी की मान्यता निरस्त करने की भी मांग की।
प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर एवं प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत करते हुए कहा कि सुश्री मायावती बाहुबली मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे आतंक फैलाने वालों का संरक्षण करती रही है और प्रदेश में तमाम गुण्डे, माफियाओं के साथ ही आतंक का पर्याय बने अपराधी हाथी की सवारी कर भी चुके है और हाथी पर सवार भी है।
उन्होंने कहा कि मायावती को चार चरणों के चुनाव से यह आभास हो चुका है कि उनके द्वारा बेचे गये टिकट 23 मई को रद्दी के टिकट बनने वाले है और यही कारण है कि वह ऊटपटांग बयानबाजी भी कर रही है और भाजपा के प्रत्याशियों को धमका रही है।
भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत करते हुए कहा कि बसपा अध्यक्ष का आदर्श आचार संहिता के खिलाफ भी है और लोकतंत्र के विरूद्ध भी। उन पर कठोर कार्यवाही आवश्यक है।


