Top
Begin typing your search above and press return to search.

बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट हुई जारी

गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ

बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट हुई जारी
X

भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व की मुहर के बाद भी आज पार्टी ने अपने 107 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इन सीटों में 83 मौजूदा विधायक शामिल थे जिनमें से 63 विधायकों को टिकट मिला है, जबकि 20 सिटिंग विधायकों का टिकट काट दिया गया है। पार्टी ने 21 नए चेहरे को इस बार मैदान में उतारा है। यूपी प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि जिन लोगों का टिकट काटा गया है पार्टी उन्हें दूसरे कामों में लगाएगी।


बीजेपी ने आज घोषित 107 नामों में 44 ओबीसी, 19 SC और 10 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसके साथ ही एक सामान्य सीट पर उन्होंने एससी उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। बता दें पार्टी नहीं आज पहले और दूसरे चरण के लिए 107 नामों की घोषणा की है। इनमें पहले चरण की 58 में से 57 और दूसरे चरण की 55 में से 48 सीटों पर प्रत्याशी फाइनल हो गए हैं धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आने वाले एक-दो दिन में बची सीटों पर भी उनके प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो जाएंगे इसके साथ ही अगले चरण के प्रत्याशियों के भी नाम जल्द ही आ जाएंगे।

बीजेपी के उम्मीदवार

कैराना -मृगांका सिंह
थानाभवन- सुरेश राणा
शामली - तेजेन्द्र नरवाल
बुढाना उमेश मलिक
शामली से तजेंद्र सिंह निर्वाल
बुढ़ाना से उमेश मलिक
चरथावल से सपना कश्यप
पूरकाजी से प्रमोद ओटवाल
मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल
खतौली से विक्रम सैनी
मीरापुर से प्रशांत गुर्जर
सिवालखास से मनेंद्र पाल सिंह
सरदना से संगीत सोम
हस्तिनापुर से दिनेश खटीक
मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल
किठोर से सत्यवीर त्यागी
मेरठ से कमलदत शर्मा
मेरठ साउथ से सोमेंदर तोमर
छपरउली से सहेंद्र सिंह रमाला
बड़ोत से केपी सिंह मलिक
बागपत से योगेश धामा
लोनी से नंदकिशोर गुर्जर
मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी
साहिबाबाद से सुनील शर्मा
छाता- लक्ष्मीनारायण
माड- राजेश चौधरी
गोवर्धन- मेघराज सिंह
मथुरा- श्रीकांत शर्मा
बलदेव- पूरण प्रकाश जाटव
एत्मदपुर- धर्मपाल
आगरा दक्षिण- योगेन्द्र उपाध्याय
आगरा- पुरुषोत्तम खंडेलवाल
आगरा देहात- बेबिरानी रानी मोर्या
फ़तेहपुर सीकरी- बाबूलाल
वाह- रानी पक्षालिका
गढ़ मुक्तेश्वर - हरेंद्र तेवतिया
ज़ेवर- धीरेंद्र सिंह
दादरी- तेजपाल नागर
ख़ैर - अनूप प्रधान
हस्तिनापुर- दिनेश खटीक
मेरठ केंट- अमित अग्रवाल
बागपत - योगेश धामा
कोल -अनिल पराशर
नॉएडा -पंकज सिंह
किठोर- सत्यवीर त्यागी
बीजेपी के उम्मीदवार
साहिबाबाद- सुनील शर्मा
धौलाना- धर्मेश
नॉएडा -पंकज सिंह
सिकंदरबाद- लक्ष्मीराज सिंह
बुलन्दशहर- प्रदीप चौधरी
सायना- देवेंद्र चौधरी
ख़ुर्जा- मीनाक्षी सिंह
बरौली- जयबीर सिंह
अतरौलि- संदीप सिंह
कोल- अनिल पराशर


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it