इंदौर से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने दाखिल किया नामांकन
मध्यप्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी शंकर ललवानी ने अपना नामांकन दाखिल किया

इंदौर। मध्यप्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी शंकर ललवानी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इस अवसर पर ललवानी के साथ लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर से वर्तमान सांसद सुमित्रा महाजन, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुँचे।
ललवानी ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान उनकी उम्मीदवारी को लेकर भाजपा में कथित तौर पर आंतरिक फूट की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि सभी एकजुटता के साथ मैदान में है।
उन्होंने आरोप लगाया कि गुटबाजी से त्रस्त कांग्रेस भाजपा में फूट की खबरें फैला रही है।
लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन के चुनाव लड़ने से इंकार करने के बाद पार्टी ने लंबे विचार-विमर्श के बाद ललवानी को यहां से अपना प्रत्याशी घोषित किया। उनका मुकाबला कांग्रेस के पंकज संघवी से हो रहा है। इंदौर संसदीय सीट पर 19 मई को मतदान होना है।


