अगले वर्ष तक नए मुख्यालय में जा सकती है भाजपा
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जनवरी 2018 में नई दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित अपने नए विशाल कार्यालय में जा सकती है

नई दिल्ली। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जनवरी 2018 में नई दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित अपने नए विशाल कार्यालय में जा सकती है। पार्टी के एक नेता ने नाम न बताने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, "नए कार्यालय का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और पार्टी 4 जनवरी 2018 तक इसमें जा सकती है।"
उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर तक नए कार्यालय में जाने का निर्णय लिया था लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया।
इस नए कार्यालय में 70 कमरे हैं। यह 6, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है और दो एकड़ में फैला है। नया कर्यालय 11, अशोक रोड पर स्थित उनके पुराने कार्यालय से सिर्फ 5 किमी दूर है।
नए कार्यालय की इमारत राज्यों और जिलों में पार्टी इकाइयों के साथ पार्टी मुख्यालय को जोड़ने के लिए आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से अच्छी तरह से सुसज्जित होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने 18 अगस्त 2016 को भाजपा के नए कार्यालय की इमारत की आधारशिला रखी थी।
मोदी ने कहा था, "नया कार्यालय सिर्फ एक इमारत या संरचना नहीं है बल्कि यह पार्टी के नेताओं के बलिदान का प्रतीक है।"


