पर्रिकर के अस्वस्थ होने पर गोवा में नेतृत्व परिवर्तन कर सकती है भाजपा
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) हाईकमान गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की लंबे समय से अस्वस्थता के मद्देनजर राज्य में नेतृत्व परिवर्तन कर सकता है

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) हाईकमान गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की लंबे समय से अस्वस्थता के मद्देनजर राज्य में नेतृत्व परिवर्तन कर सकता है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गोवा की पेचिदा स्थिति को देखते हुए पार्टी के संगठन महासचिव राम लाल को वहां भेज सकते हैं।
गोवा में मार्च 2017 के विधानसभा चुनाव में बहुमत न मिलने पर भाजपा ने गठबंधन सरकार बनायी थी और उस समय केन्द्र में रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाया था।
मुख्यमंत्री पर्रिकर के साथ-साथ दो मंत्री पांडुरंग मुदकईकर और फ्रांसिस डिसूजा भी अस्वस्थ चल रहे हैं। इस बीच पणजी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी गोवा में कैंडोलिम स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहे पर्रिकर आज दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं जहां उन्हें एम्स में भर्ती कराया जायेगा।
इससे पहले शुक्रवार को पर्रिकर उत्तरी गोवा के पर्रा स्थित अपने पैतृक आवास पर गये थे और गणेश पूजा में शामिल होने के बाद अस्पताल लौट आये थे। उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों विजय सरदेसाई और सुदिन धानविलकर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विनय तेंदुलकर, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक और प्रदेश भाजपा महासचिव सदानंद शेट तनावड़े ने उनसे अस्पताल में मुलाकात की थी। पर्रिकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से भी फोन पर बातचीत की थी।


