भाजपा ने हर पांच साल बाद सत्ता परिवर्तन के मिथक को तोड़ कर रिवाज बदलने के लिए पूरी ताकत झोंकी
14 वीं हिमाचल विधान सभा के चुनाव के मद्देनजर मतदान 12 नवंबर को होगा

शिमला। 14 वीं हिमाचल विधान सभा के चुनाव के मद्देनजर मतदान 12 नवंबर को होगा। मतदान से पहले चुनाव प्रचार के अंतिम सप्ताह में भाजपा ने हर पांच साल बाद सत्ता परिवर्तन के मिथक को तोड़ कर रिवाज बदलने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
प्रचार के अंतिम सप्ताह में पीएम मोदी , अमित शाह , राजनाथ सिंह , जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा भाजपा के कई स्टार प्रचारक हिमाचल की मोर्चेबंदी को आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवम्बर को सुंदरनगर व सोलन में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनका 9 नवम्बर को शाहपुर और सुजानपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
यानि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के लिए चारों संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। सूबे में चुनावी बिगुल बजने से पहले प्रधानमंत्री एम्स , हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज , बल्क ड्रग फार्मा पार्क व पॉवर प्रोजैक्टों के उद्घाटन व शिलान्यास करने के दौरान प्रदेश में जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं।प्रदेश में चुनाव की घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह , अमित शाह , नितिन गडकरी ,स्मृति ईरानी , अनुराग ठाकुरए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डाए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य नेता चुनाव प्रचार कर चुके हैं।
इसके अलावा विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ,प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्नाए विधानसभा चुनाव सह प्रभारी देवेंद्र राणा व प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन अलग से मोर्चा संभाल चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह 6 नवम्बर को चौपाल एवं हमीरपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसी दिन गृह मंत्री अमित शाह का 6 को नगरोटाए जसवां परागपुर व ऊना में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।


