लोकसभा चुनाव के कारण भाजपा ने पीडीपी से गठबंधन तोड़ा: कमलनाथ
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रटिक पार्टी (पीडीपी) से समर्थन वापसी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कलाकारी करार दिया है

छिंदवाड़ा। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रटिक पार्टी (पीडीपी) से समर्थन वापसी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कलाकारी करार दिया है।
कमलनाथ ने आज यहां जम्मू-कश्मीर में पीडीपी से भाजपा की समर्थन वापसी के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आने के कारण यह कदम उठाया गया है, यह उनकी कलाकारी का प्रतीक है।
कमलनाथ ने कहा कि भाजपा 15-20 सालों तक तो पीडीपी को देशद्रोही बताती रही, फिर विधानसभा चुनाव के बाद उनके साथ सत्ता में भागीदारी की और अब जब लोकसभा चुनाव पास आ रहे हैं तो प्रदेश सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया।
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में खराब हालात के लिए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को जिम्मेदार ठहराते हुए आज गठबंधन सरकार से हटने का एलान किया और राज्य में राज्यपाल शासन लागू करने की मांग की है।


