हथिनी की मौत को सांप्रदायिक रंग देने पर भाजपा मांगे माफी : कांग्रेस
कांग्रेस ने पलक्कड़ जिले में विस्फोटक से भरा फल खाने से एक गर्भवती हथिनी की मौत को अमानवीय कृत्य करार देते हुए आरोप लगाया है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को भारतीय जनता पार्टी सांप्रदायिक रंग दे रही है

नई दिल्ली। कांग्रेस ने केरल के पलक्कड़ जिले में विस्फोटक से भरा फल खाने से एक गर्भवती हथिनी की मौत को अमानवीय कृत्य करार देते हुए आरोप लगाया है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को भारतीय जनता पार्टी सांप्रदायिक रंग दे रही है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने गुरुवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि यह घटना निंदनीय है और चारो तरफ इसकी निंदा हो रही है। पशुओं पर होने वाले किसी भी अन्याय और अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जानबूझकर गलत सूचना फैला रहे हैं। ये नेता इसे मल्लापुरम की घटना के तौर पर प्रचारित कर रहे है जबकि घटना पलक्कड़ जिले की है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा को मगरमच्छी आंसू बहाने की बजाय घटना को साम्प्रदायिक रंग देने के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।


