भाजपा ने गोरखपुर समेत कई जिलो के प्रत्याशी किए घोषित
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने नगर निकाय चुनाव के लिए आज गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ जिले के नगरपंचायत अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिए

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने नगर निकाय चुनाव के लिए आज गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ जिले के नगरपंचायत अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिए।
गोरखपुर इकाई भाजपा के क्षेत्रीय प्रवक्ता ने डा. सत्येन्द्र सिन्हा ने यहां बताया कि गोरखपुर जिले के पिपराईच से जितेन्द्र जायसवाल,गोला से श्रीमती लालतीदेवी, मुण्डेरवा बाजार से श्रीमती अनुपमा जायसवाल, पीपीगंज से रमाशंकर मद्धेशिया, बांसगांव से अजय सिंह, बड़हलगंज से श्रीमती बबीतादेवी, सहजनवा से श्रीमती शशिप्रभा देवी एवं संग्रामपुर (उनवल) से उमाशंकर निषाद को नगरपंचायत अध्यक्ष का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।
डा. सिन्हा ने बताया कि बस्ती जिले के हरैया से ध्रुवनरायन सिंह, बभनान से प्रबल मलानी, रूधौली से श्रीमती संगीता जायसवाल, बनकटी से श्रीमती उर्मिला देवी को नगर पंचायत अध्यक्ष का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।


