Top
Begin typing your search above and press return to search.

#अबकी_बार_बेटी_पर_वार, BHU पर बुरी तरह घिरी भाजपा और मोदी-योगी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में छेड़खानी का विरोध कर रही बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू की छात्राओं पर पुलिस लाठी चार्ज पर यूपी की योगी सरकार बुरीतरह घिर गई हैं

#अबकी_बार_बेटी_पर_वार, BHU पर बुरी तरह घिरी भाजपा और मोदी-योगी सरकार
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में छेड़खानी का विरोध कर रही बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू की छात्राओं पर पुलिस लाठी चार्ज पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार व यूपी की योगी सरकार बुरीतरह घिर गई हैं। सोशल मीडिया पर छात्राओं पर पुलिस की कार्रवाई का जमकर विरोध हो रहा है। ट्विटर पर #अबकी_बार_बेटी_पर_वार हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।

इसी बीच सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि,

”बल से नहीं बातचीत से हल निकाले सरकार।बीएचयू में छात्रों पर लाठीचार्ज निंदनीय। दोषियों पर हो करवाई।’

एक ट्विटर उपभोक्ता Wish @_itswish ने लिखा

“जब छात्राएं बीएचयू में पीटी गईं तब भाजपा आईटीसेल चीजों को कवर अप करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।“

एक ट्विटर उपभोक्ता Abhishek Singh @AbhishekMagn ने लिखा -

'कंट्रोल करके रखना चाहिए लड़कियों को' के नारे के साथ सब मिलकर बोलेंगे 'जय माता दी'

Abhishek Singh @AbhishekMagn ने लिखा

बहुत हुआ नारी पर वार,

अबकी बार है शिखंडी सरकार.

AjArshYadav @Ajaysingh_yadav ने लिखा

"काशी" कभी "क्योटो" बनने वाला था? नवरात्र में कन्याओं को कूटो, बन गया क्योटो.? अब लफ़्फ़ाज़ी पर टैक्स लगना ही चाहिये.?

#अबकी_बार_बेटी_पर_वार

एक ट्विटर उपभोक्ता AmanPillania @APillania ने लिखा

#अबकी_बार_बेटी_पर_वार

बेटी बचाओ,बेटी पढाओ

ज्यादा बोले तो #लाठी बरसाओ #BHU

एक ट्विटर उपभोक्ता Athif @Athif ने लिखा -

#अबकी_बार_बेटी_पर_वार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ केवल एक जुमला है। वास्तव में ये बीएचयू में बेटी पर अत्याचार है। आशा है प्रधानमंत्री मन की बात में संबोधित करेंगे।

एक ट्विटर उपभोक्ता raisnagori (iqbal) @NagoriRais ने लिखा

#अबकी_बार_बेटी_पर_वार ये घटना निंदनीय है और भाजपाइयों के दोहरे चरित्र को दर्शाती है "भाजपाइयों से बचेगी बेटी" "तभी तो आगे बढ़ेगी बेटी"

एक ट्विटर उपभोक्ता SonuPandat @pandat_sonu ने लिखा

बेटी बचाओ, लठ बजाओ क्योंकि इनकी तो बेटी है नही #DadsForDaughters #BHUProtest #BHU_लाठीचार्ज #अबकी_बार_बेटी_पर_वार

एक ट्विटर उपभोक्ता ArunKetli @ArunKetli ने लिखा

मोदी और योगी देश के लिए मरे पड़े हैं और ये BHU की लड़कियां थोड़ा सा छेडछाड़ बर्दाश्त नहीं कर सकती। #अबकी_बार_बेटी_पर_वार

एक ट्विटर उपभोक्ता satendrathakur @satya9161 ने लिखा

ना मां ,बहन ,बेटी सुरक्षित मोदीजी आपके राज में बस गाय सुरक्षित! #अबकी_बार_बेटी_पर_वार

Unknown @Unknown007___ ने लिखा

अगस्त में मौत सितम्बर में लाठी योगी तेरी राज की यही परिपाठी। #अबकी_बार_बेटी_पर_वार # @myogiadityanath #MannKiBaat


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it