दिल्ली में ऑक्सीजन की खपत को लेकर भाजपा और दिल्ली सरकार आमने-सामने
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की खपत को लेकर लगे आरोपों से इनकार करते हुए रिपोर्ट को फर्जी और समिति की मंजूरी के बिना करार दिया

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की खपत को लेकर लगे आरोपों से इनकार करते हुए रिपोर्ट को फर्जी और समिति की मंजूरी के बिना करार दिया।
Show me the signed report of the members. This report has been prepared at BJP office and submitted by central govt in SC. We will take it up in SC https://t.co/zq23WOg1Tu
— Manish Sisodia (@msisodia) June 25, 2021
सिसोदिया की टिप्पणी तब आई जब भाजपा ने आरोप लगाया कि पिछले महीने दूसरी कोविड लहर के चरम के दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी ने वास्तविक खपत के दावों में घोर विसंगति का उल्लेख किया था।
भाजपा ने आगे आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने अपनी वास्तविक आवश्यकता से चार गुना अधिक ऑक्सीजन मांगी।
दिल्ली सरकार का 1,140 मीट्रिक टन का दावा बिस्तर क्षमता से चार गुना अधिक था, जो कि केवल 289 मीट्रिक टन था।
दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार की कोविड-19 से निपटने की तैयारी पूरी तरह विफल रही।
गुप्ता ने आरोप लगाया, "केजरीवाल कोविड रोगियों के लिए पर्याप्त बिस्तर और दवाएं उपलब्ध कराने में विफल रहे और जब वह ऐसा करने में विफल रहे तो उन्होंने दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की वास्तविक आवश्यकता से अधिक कोवड -19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में दहशत पैदा कर दी।"
उस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिसोदिया ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है और भाजपा नेता झूठी रिपोटरें के आधार पर केजरीवाल सरकार को गाली दे रहे हैं। हमने एससी की ऑक्सीजन ऑडिट समिति से बात की और उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसी किसी भी रिपोर्ट को मंजूरी नहीं दी है। भाजपा को वह रिपोर्ट लाने की चुनौती देंगे, जिसे ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी ने मंजूरी दे दी है।"


