भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने फूलपुर सीट से भरा नामांकन
उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित फूलपुर लोकसभा के लिए हो रहे तीसरे उपचुनाव के लिए आज भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने लाव-लश्कर के साथ अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित फूलपुर लोकसभा के लिए हो रहे तीसरे उपचुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने लाव-लश्कर के साथ अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
भाजपा के कौशलेंद्र सिंह पटेल और कांग्रेस के मनीष मिश्र ने नामांकन दाखिल किये जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) के नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने कल ही नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। भाजपा और सपा दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के माध्यम से पटेल वोटों पर सीधा निशाना साधा है।
नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे कौशलेन्द्र सिंह पटेल के काफिले में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, स्टांप एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे जबकि कांग्रेस के मनीष मिश्र के काफिले में आल इंडिया वर्किंग कांग्रेस कमेटी के सदस्य शेखर बहुगुणा, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह समेत अनेक नेता और कार्यकर्ता अपने लाव लश्कर से पहुंचे थे।
भाजपा ने फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में कौशलेंद्र सिंह पटेल को तो समाजवादी पार्टी (सप) ने नागेंद्र प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। 'पटेल बनाम पटेल' से फूलपुर लोकसभा उपचुनाव दिलचस्प बन गया। कल नामांकन पत्रों की जांच और 23 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उपचुनाव परिणाम की घोषणा 14 मार्च को की जाएगी।


