जनहित के मुद्दों से ध्यान भटका रही है भाजपा और कांग्रेस: अलका लाम्बा
राजस्थान में आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी दो सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी

जयपुर। राजस्थान में आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी दो सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
आम अादमी पार्टी की नेता अलका लाम्बा ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि अगले चुनाव में सभी दो सौ सीटों पर उम्मीद्वार खड़े किये जायेंगे तथा सरकार बनी तो दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी को राहत देने के एजेंडे पर काम किया जायेगा।
उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर जनहित के मुद्दों से ध्यान हटाकर मुख्यमंत्री के पद को मुद्दा बनाने की निंदा करते हुये कहा कि दोनों दल शिक्षा स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को उठाने के बजाय मुख्यमत्री का मुद्दा उठा रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मुख्यमंत्री के पद की लड़ाई चल रही है तथा भाजपा में भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से सब खुश नहीं है।
लाम्बा ने कहा कि जनता इन दोनों दलों से नाराज है लेकिन विकल्प नहीं मिलने के कारण हर बार इनमें से एक दल की सरकार अाजमाने के लिये मजबूर है। आम आदमी पार्टी पर दो लाख रूपये देकर टिकट देने के आरोप पर उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी
जनता के पैसे से चुनाव लड़ेगी।


