Top
Begin typing your search above and press return to search.

Mission Election : निकाय चुनाव में भाजपा के सहयोगी दल भी उतारेंगे प्रत्याशी, शहरों में जनाधार बढ़ाने की कवायद

उत्तर प्रदेश में अगले माह होने वाले निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी अपना दल (एस) और निषाद पार्टी भी ताल ठोकने की तैयारी में है।

Mission Election : निकाय चुनाव में भाजपा के सहयोगी दल भी उतारेंगे प्रत्याशी, शहरों में जनाधार बढ़ाने की कवायद
X

लखनऊ, 13 दिसंबर: उत्तर प्रदेश में अगले माह होने वाले निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी अपना दल (एस) और निषाद पार्टी भी ताल ठोकने की तैयारी में है। दोनों दलों की चुनाव लड़ने की मंशा भाजपा नेताओं के लिए समस्या बन सकती है। सूत्रों की मानें तो भाजपा अपने सभी सीटों पर महापौर चुनाव लड़ाना चाहती है। उधर अपना दल भी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। निषाद पार्टी भी निकाय चुनाव चुनाव में हाथ आजमाना चाहती है।

अपना दल निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह कील कांटे दुरुस्त करने में लगा है। अपना दल ऐसी जगह से चुनाव लड़ना चाहता है जिस क्षेत्र में उसके विधायक और सांसद हैं। उस स्थान पर उसका अपना जनाधार होगा।

पार्टी की रणनीतिकारों की मानें तो प्रयागराज, चित्रकूट, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, फरुर्खाबाद, जौनपुर, प्रतापगढ़ जैसे इलाकों से चुनाव लड़ने का मन बना रही है। हालांकि पार्टी अभी भाजपा नेतृत्व से बात करेगी इसके बाद ही कोई कदम उठाएगी। पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में अच्छे तरीके से लड़ी और उसे अच्छी सफलता भी मिली। पंचायत चुनाव में पार्टी ने ठीक से भाग लिया था। उसे कुछ सीटों में सफलता भी मिली थी। सोनभद्र में जिला पंचायत अध्यक्ष भी इसी पार्टी से हैं।

अपना दल की मुखिया और केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल तथा उनके पति आशीष पटेल यूपी में लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने के साथ संगठन का विस्तार करने में जुटे हैं। बीते दिनों प्रयागराज में अपना दल की मुखिया अनुप्रिया पटेल में पार्टी कार्यकर्ताओं को निकाय चुनावों की जमकर तैयारी करने का निर्देश भी दिया।

अपना दल के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव कहते हैं कि अपना दल निकाय चुनाव एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। हमारी पूरी तैयारी है। जो सीटें मिलेगी उस पर चुनाव लड़ा जाएगा।

इसी तरह निषाद पार्टी भी निषाद, बिंद, केवट, मल्लाह समाज के बीच अपनी मजबूत पकड़ करने में जुटी है। निषाद पार्टी के मुखिया को भी निषाद बाहुल्य क्षेत्र में अपने प्रत्याशियों के लिए निकाय चुनाव में टिकट चाहिए। फिलहाल निषाद पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अभी यह तय तय नहीं है। लेकिन पार्टी के मुखिया कह चुके है पार्टी भाजपा के साथ मिलकर निकाय चुनाव लड़ेगी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि निकाय चुनाव गठबंधन के साथियों के साथ मिलकर सामंजस्य बनाया जायेगा।

गौरतलब है कि यूपी में अगले माह 15 जनवरी के पहले कुल 762 नगरीय निकायों में चुनाव होने हैं। इनमें 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषद और 545 नगर पंचायतें शामिल हैं। इन सभी नगरीय निकायों में 13,965 वार्ड हैं, जिनमें पार्षद या सदस्य के पदों पर चुनाव होने हैं। चार करोड़ से अधिक मतदाता निकाय चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर शहरी सरकार को चुनते हैं, ऐसे में सूबे के शहरी क्षेत्रों में अपने जनाधार को बढ़ाने तथा अपनी वोटबैंक को मजबूत करने में निकाय चुनाव हर दल के लिए महत्व रखते है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it