Top
Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा ने पंजाब सरकार पर लगाया अलगाववादी तत्वों पर नरम रुख अपनाने का आरोप

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता शुभेंदु शेखर अवस्थी ने कहा है कि पंजाब में आप की सरकार न केवल खालिस्तानी अलगाववादी तत्वों के प्रति नरम रुख अपना रही है

भाजपा ने पंजाब सरकार पर लगाया अलगाववादी तत्वों पर नरम रुख अपनाने का आरोप
X

नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता शुभेंदु शेखर अवस्थी ने कहा है कि पंजाब में आप की सरकार न केवल खालिस्तानी अलगाववादी तत्वों के प्रति नरम रुख अपना रही है, बल्कि उनका तुष्टीकरण भी कर रही है। उन्होंने कहा, 20 नवंबर 2022 को अमृतपाल पर एक खबर प्रकाशित हुई थी। अमृतपाल को लेकर खुफिया एजेंसियों ने एक रिपोर्ट मोदी सरकार और गृहमंत्री अमित शाह को दी थी, जो पंजाब के पुलिस विभाग से शेयर भी की गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी भगवंत मान ने अमृतपाल और उसके साथी खालिस्तानी तत्वों के सामने सरेंडर कर रखा है।

आगे शुभेंदु शेखर ने कहा कि "अमृतपाल के समर्थक लवप्रीत ने अमृतपाल पर सोशल मीडिया पोस्ट लिखने वाले एक शक्स को किडनैप करके पीटा था। इस पर पुलिस ने लवप्रीत समेत 30 को आरोपी बनाया था, लेकिन 23 फरवरी 2023 को अमृतसर के जगनाला थाने में हजारों की संख्या में अमृतपाल समर्थक इकट्ठा हुए और इन सबने मिलकर बैरिकेड्स तोड़ दिए, भारी उपद्रव किया और 6 पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया।

वहीं उपद्रव को ट्रेलर बताकर अमृतपाल ने धमकी दी कि सिर्फ 24 घंटे के अंदर पुलिस लवप्रीत को बरी कर दे, नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। आखिरकार भगवंत मान की सरकार ने सरेंडर कर दिया और फौरन लवप्रीत को बरी कर दिया गया। ये सबूत है कि वो केजरीवाल जो दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं उनके खुद के पूर्ण राज्य पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति क्या बनी हुई है?"

शुभेंदु शेखर अवस्थी ने कहा कि देश के अंदर और बाहर दोनों जगह खालिस्तान एलिमेंट एक्टिव हैं.. मेलबर्न में एक हफ्ते में दो मंदिरों पर खालिस्तानियों ने उपद्रव मचाया। ऐसे उपद्रव कनाडा में भी हुए। खालिस्तान पर जनमत संग्रह करने को लेकर कई देशों में मुहिम चलाई जाती है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it