भाजपा ने नवीन पटनायक और केसीआर सरकार पर उपचुनाव को प्रभावित करने का लगाया आरोप- चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग
भाजपा ने ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पर धामनगर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग और वोटरों को लुभाने के लिए रुपया बांटने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कठोर कार्रवाई की मांग की है

नई दिल्ली। भाजपा ने ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पर धामनगर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग और वोटरों को लुभाने के लिए रुपया बांटने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही भाजपा ने तेलंगाना की केसीआर सरकार पर भी मुनुगोडे उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने, वोटर लिस्ट में फर्जी मतदाताओं को शामिल करने और बड़े पैमाने पर शराब एवं कैश बांटने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से केन्द्रीय पुलिस बल की निगरानी में सभी बूथों पर वीडियोग्राफी और वेबकास्टिंग के साथ मतदान कराने की मांग की है।
बुधवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, भाजपा नेता ओम पाठक और भाजपा राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर ओडिशा की बीजू जनता दल सरकार के रवैये की शिकायत करते हुए यह कहा कि कुछ दिनों पहले बिना चुनाव आयोग की अनुमति के उपचुनाव वाले क्षेत्र धामनगर में बीडीओ का ट्रांसफर कर दिया गया और अब मतदाताओं को लुभाने के लिए कैश रुपया बांटा जा रहा है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से बीडीओ का ट्रांसफर तुरंत रद्द करने और कैश बांटने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने तेलंगाना की केसीआर सरकार पर भी मुनुगोडे उपचुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की कि राज्य की केसीआर सरकार ने वोटर लिस्ट में कई हजार फर्जी वोटरों के नाम शामिल कर दिए है। सत्ताधारी पार्टी के मंत्रियों, सांसदों एवं विधायकों द्वारा बड़े पैमाने पर शराब और कैश बांटा जा रहा है और वोटरों को धमकाया भी जा रहा है।
उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए पूरी सरकारी मशीनरी को क्षेत्र में उतार दिया गया है और जमकर सरकारी संसाधनों को दुरुपयोग किया जा रहा है। भाजपा ने चुनाव आयोग से तेलंगाना उपचुनाव में सभी पोलिंग बूथों पर वीडियोग्राफी एवं वेबकास्टिंग कराने के साथ-साथ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष उपचुनाव के लिए केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती करने और अपने उम्मीदवार राजगोपाल रेड्डी की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत बनाने की मांग की है।
आपको बता दें कि, तेलंगाना के मुनुगोडे और ओडिशा के धामनगर सहित देश के छह राज्यों की सात विधान सभा सीटों पर अगले महीने 3 नवंबर को उपचुनाव होना है। इन सीटों पर 6 नवंबर को मतगणना होगी।


