भाजपा ने जेजेएम में गहलोत सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर जल जीवन मिशन (जेजेएम) के कार्यों में करोड़ों रूपये का भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाते हुए कहा कि दस्तावेज एकत्र कर जल्द ही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध ब्यूरो में प्रकरण दर्ज करवाएंगे

चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर जल जीवन मिशन (जेजेएम) के कार्यों में करोड़ों रूपये का भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाते हुए कहा कि दस्तावेज एकत्र कर जल्द ही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध ब्यूरो में प्रकरण दर्ज करवाएंगे।
भाजपा के प्रदेश मंत्री हीरालाल नागर ने आज यहां पत्रकारों को पार्टी के नहीं सहेगा राजस्थान चुनावी अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि अशोक गहलोत सरकार और उसके अधिकारी घोर भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसके चलते केंद्र की हर घर को नल से पानी की जल जीवन मिशन में अपात्र कंपनियों जिनमें हैदराबाद और जयपुर की तीन कंपनियां शामिल है को 40 से 45 प्रतिशत अबोव में टेंडर दिये।
उन्होंने आरोप लगाए कि इन कंपनियों ने अपनी वित्तिय क्षमता के जो दस्तावेज दिल्ली की एक कंपनी के लगाए वे फर्जी है और यही 40 प्रतिशत राशि भ्रष्टाचार के जरिये अधिकारियों एवं नेताओं में बंट रही है । उन्होंने जल संसाधन विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबोध अग्रवाल पर उनकी शिकायत को अनदेखी करने के आरोप लगाए। उन्हें जब पूछा गया कि दस्तावेज है तो पार्टी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में रिपोर्ट क्यों नहीं करवाई तो जिलाध्यक्ष गौतम दक बोले कि और दस्तावेज एकत्र किये जा रहे हैं जिसके बाद अधिकारियों के विरूद्ध रिपोर्ट भी दर्ज करवाई जाएगी।
पार्टी नेताओं ने यह भी आरोप लगाए कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 27 हजार करोड़ के कार्य स्वीकृत किये लेकिन कमीशनबाजी के चलते सरकार पांच हजार करोड़ के कार्य भी नहीं करवा पाई है। उन्होंने गहलोत पर अपनी कुर्सी बवाए रखने के लिए नौकरशाही को भ्रष्टाचार करने की खुली छूट देने के आरोप भी लगाए।


