विधानसभा चुनावों में भाजपा की 65 से एक भी सीट कम नहीं आएगी : रमन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि राज्य में जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों में इस बार भारतीय जनता पार्टी 65 से एक भी सीट कम नही जीतेगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि राज्य में जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों में इस बार भारतीय जनता पार्टी 65 से एक भी सीट कम नही जीतेगी।
डा.सिंह ने आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि 2013 में जो नतीजे आये थे, इस बार उससे भी परिणाम बेहतर होगा और हमारी 65 सीट से कम नहीं आयेगी।उन्होने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगली बार जब हम यहां बैठेंगे तो हमारी संख्या आगे तक बढ़ जाएगी।
उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि गरीबी हटाओ के नारे लगाकर कांग्रेसी 60 साल देश मे राज करते रहे, लेकिन गरीबी नहीं हटी और बढ़ती चली गई। श्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लोगों के जीवन मे बड़ा परिवर्तन आया।उन्होंने कहा कि अन्नदाता प्रसन्न होगा तो उसके नतीजे बेहतर होंगे और विपक्ष उस नतीजे को लेकर घबरा गया है।उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ट्रक के पीछे लिखा होता है फिर मिलेंगे, तो अगली बार हम फिर मिलेंगे। अगली बार हम 48-49 में नहीं रुक जाएंगे बल्कि 65 से एक सीट कम नहीं लाएंगे।


