लोकसभा चुनाव में भाजपा के चार सौ पार नारे की निकली हवा : जूली
कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक एवं राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दावा करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इस नारे की हवा निकल गई है

नारनौल। कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक एवं राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दावा करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इस नारे की हवा निकल गई है और 150 पार के भी लाले पड़े हुए हैं।
श्री जूली शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के हरियाणा में भिवानी महेंद्रगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी राव दान सिंह की नारनौल विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने इस लोकसभा चुनाव को तानाशाही को मुंहतोड़ जवाब देने और संविधान को बचाने वाला बताते हुए कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार से देश को नई प्रगति के पथ पर लेकर आएगा।
उन्होंने कहा कि लोकसभा के अब तक हुए चार चरणों के चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेतुके बयान और लच्छेदार भाषणों का अंत होने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जनता के सामने उनके सफेद झूठ की कलई खुल गई है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर चौबीस घंटे हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनके पतन का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ राजनीति से परहेज कर लोकतंत्र का मजाक बनाने वाली भाजपा की इस सरकार में दलित चौकीदार को सुरक्षाकर्मियों द्वारा बेरहमी से पीटा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी का दंश झेल रहे नागरिकों की प्रमुख समस्या पर कोई बात नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ देश विरोधी भाषण देने के मुकदमे दर्ज होने चाहिए।


