Top
Begin typing your search above and press return to search.

पंचतत्व में विलीन हुए बिशन सिंह बेदी, श्रद्धांजलि देने पहुंचे कपिल देव समेत क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज

पूर्व भारतीय कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का मंगलवार को दिल्ली के लोधी रोड शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया

पंचतत्व में विलीन हुए बिशन सिंह बेदी, श्रद्धांजलि देने पहुंचे कपिल देव समेत क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज
X

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का मंगलवार को दिल्ली के लोधी रोड शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके परिवार समेत क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज श्मशान घाट पर मौजूद रहे और उन्हें अंतिम विदाई व श्रद्धांजलि दी।

स्पिन लीजेंड का लंबी बीमारी से जूझने के बाद सोमवार को जौनपुर स्थित उनके फार्महाउस में 77 साल की उम्र में निधन हुआ।

दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए श्मशान में लोगों की भीड़ एकत्र हुई।

विशिष्ट उपस्थित लोगों में महान पूर्व कप्तान कपिल देव, चेतन शर्मा, आशीष नेहरा, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, सबा करीम, मनिंदर सिंह, कीर्ति आज़ाद और मदनलाल सहित कुछ नाम शामिल थे।

खेल के बारे में अपनी गहरी समझ के लिए प्रसिद्ध, बेदी की शानदार गेंदबाजी, एक्शन, अद्भुत स्पिन उत्पन्न करने की उनकी क्षमता और गेंद के साथ उनके अनुशासन ने उन्हें जबरदस्त सफलता दिलाई। वह भारत की प्रसिद्ध स्पिन चौकड़ी के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे।

अपने नाम आश्चर्यजनक 1560 प्रथम श्रेणी विकेटों के साथ, बेदी ने 22 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व भी किया, जिसमें से छह में से तीन जीत विदेशी धरती पर मिलीं। उन्होंने 13 जुलाई 1974 को लीड्स में खेले गए भारत के उद्घाटन वनडे में भी भाग लिया था।

सेवानिवृत्ति के बाद, उन्होंने कुछ समय के लिए प्रबंधक के रूप में कार्य किया और राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it