Begin typing your search above and press return to search.
गांधी जयंती पर ट्विटर इंडिया ने बनाया बापू का खास इमोजी
ट्विटर इंडिया ने आज गांधी जयंती के मौके पर बापू का खास इमोजी बनाया है

नई दिल्ली। ट्विटर इंडिया ने आज गांधी जयंती के मौके पर बापू का खास इमोजी बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर इसे लॉन्च किया, जिसमें राष्ट्रपिता गांधी का एक कैरिकेचर है।
ट्विटर इंडिया ने जारी बयान में कहा, "भारत और दुनियाभर के यूजर्स हैशटैगगांधीजयंती, हैशटैगएमकेगांधी, हैशटैगबापूएट150, हैशटैगमहात्मागांधी, हैशटैगमाईगांधीगिरी, हैशटैगमहात्माएट150, हैशटैगनेक्ससऑफगुड टाइप करके इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं।"
Celebrate #GandhiJayanti with the following hashtags: #GandhiJayanti #BapuAt150 #MahatmaGandhi #MyGandhigiri #nexusofgood#गाँधीजयंती#ગાંધીજયંતિ pic.twitter.com/kBqvs291Bc
— Twitter India (@TwitterIndia) October 2, 2018
यह इमोजी आठ अक्टूबर तक एक्टिवेट रहेंगे। यह ट्विटर और ट्विटर लाइट दोनों पर मौजूद हैं।
Next Story


