एसईसीएल में लगी बायोमेट्रिक अटेन्डेन्स मशीन
कसी भी कार्य को अनु अनुशासनबद्ध तरीके से सम्पादित करने पर उसका परिणाम सर्वोत्कृष्ठ होता है

बिलासपुर। कसी भी कार्य को अनु अनुशासनबद्ध तरीके से सम्पादित करने पर उसका परिणाम सर्वोत्कृष्ठ होता है। इसी के मद्देनजर एसईसीएल मुख्यालय सहित समस्त क्षेत्रों में बायोमेट्रिक अटेण्डेन्स पद्धति निर्देशानुसार लागू किया जा रहा है।
इस पद्धति को लागू करने का उद्धेश्य कार्य दिवस एवं कार्य घंटों में अनुशासन एवं प्रति व्यक्ति उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ कम्पनी का सर्वागीण विकास करना है एवं इससे देश की दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई ऊर्जा आवश्यकता को पूर्ण किया जा सकेगा।
परन्तु यह देखा जा रहा है कि कुछ अवांछित तत्वों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है और वे निहित स्वार्थ की पूर्ति हेतु विभिन्न माध्यमों से इस पद्धति को लागू करने में बाधक हो रहे हैं, इसमें मुख्य रूप से वे लोग शामिल हैं जो कि उपस्थिति दर्ज कराकर ईधर-उधर घूमते रहते हैं। इस पद्धति से पारदर्शिता बढ़ रही है एवं प्रति व्यक्ति की जिम्मेदारी को परिमाणित किया जा सकेगा।
एसईसीएल संचालन सिमिति बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा इस पद्धति का स्वागत किया गया है। एसईसीएल परिवार के समस्त कर्मीगण इस प्रणाली को आत्मसात कर सर्वोत्कृ सर्वोत्कृष्ठ उत्पा उत्पादकता वाली कता कम्पनी बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।


