Top
Begin typing your search above and press return to search.

बायोलॉजिकल पार्क अजमेर में भी बनेगा

राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि अजमेर जिले में भी जोधपुर एवं जयपुर की तर्ज पर बायोलोजिकल पार्क विकसित किया जाएगा

बायोलॉजिकल पार्क अजमेर में भी बनेगा
X

अजमेर। राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि अजमेर जिले में भी जोधपुर एवं जयपुर की तर्ज पर बायोलॉजिकल पार्क विकसित किया जाएगा।

खींवसर ने आज यहां नगर वन उद्यान के शिलान्यास समारोह में कहा कि अजमेर को जल्द ही बायलोजिकल पार्क की सौगात मिलेगी जिसके लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सहमति दे दी है तथा पार्क का पहला चरण जल्द शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पार्क में खुले चिड़ियाघर का भी निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर पेड़ पौधे लगाने, आमजन के लिए पाथ-वे, कैफिटेरिया निर्माण, पहाड़ियों से बहने वाला पानी का संरक्षण व अन्य काम किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 75 हेक्टेयर वनभूमि पर बनने वाले नगर वन उद्यान को विकसित करने के लिए करीब डेढ करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस मौके पर शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी , महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेडा तथा नगर पालिका पुष्कर के अध्यक्ष कमल पाठक भी उपस्थित रहे। इसके बाद खींवसर पुष्कर के गांव कानस-नेडलिया स्थित हर्बल गार्डन का लोकार्पण करने पहुंचे।

यह हर्बल गार्डन बीस हेक्टेयर भूमि पर करीब 62 लाख रुपए से विकसित किया गया है। यहाँ विभिन्न प्रजातियों की दुर्लभ जड़ीबूटियों के पौधे विकसित किए गए है जो देश विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

उपवन संरक्षक अजय सिंह चित्तौड़ा ने बताया कि बायोलोजिक पार्क की घोषणा के बीच उसको विकसित करने के लिए किशनगढ़-अजमेर हाईवे अथवा पुष्कर क्षेत्र की वनभूमि का चयन किया जाएगा1


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it