अटारीवाला की जीवनी पाठ्य पुस्तकों में शामिल होगी: अमरिंदर
पंजाब सरकार ने शाम सिंह अटारीवाला की जीवनी को राज्य शिक्षा बोर्ड की पाठ्य पुस्तकों में शामिल करने का फ़ैसला किया है

अमृतसर। पंजाब सरकार ने शाम सिंह अटारीवाला की जीवनी को राज्य शिक्षा बोर्ड की पाठ्य पुस्तकों में शामिल करने का फ़ैसला किया है और इसके अतिरिक्त अटारी रेलवे स्टेशन और अंतरराष्ट्रीय चैक पोस्ट अटारी का नाम सरदार शाम सिंह अटारीवाला रखने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज नरायणगढ़ स्थित शहीद शाम सिंह अटारीवाला के 172वें शहादत दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने शहीद के प्रतिमा पर फूल माला भेंट कर श्रद्धांजलि दी। कैप्टन सिंह अटारीवाला की अटारी स्थित समाधि पर अखंड पाठ के भोग में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने शहीद की याद में अजायब घर और खेल मैदान बनाने के लिए 10 लाख रुपये देने का एलान भी किया। उन्होंने कहा कि जल्दी ही यहाँ मिग जहाज़ स्थापित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड को हिदायत की गई है कि वह अटारीवाला की जीवनी पर विस्तार में रौशनी डालने वाले लेख अपनी, पाठय पुस्तकों में शामिल करें ताकि इसे पढ़कर बच्चे देशभक्ति की प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि इस संबध में एनसीईआरटी को भी पत्र लिखा जायेगा।
उन्होंने रक्षा मंत्रालय से आग्रह किया है कि वह हर वर्ष अटारी की पश्चिमी कमांड के पूर्व फौजियों की रैली करवायें।
शाम सिंह अटारीवाला यादगारी ट्रस्ट की माँग पर कैप्टन ने अटारी गाँव के तीन नौजवानों को बतौर गाईड अटारी में तैनात करने के लिए उनके नाम राज्य विरासत एवं पर्यटन बोर्ड को भेजने की हिदायत दी।


