बिमटेक ने मैनेजमेन्ट डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर का किया शुभारंभ
सेंटर डिजिटल बोर्ड, लाइब्रेरी व कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधाओं से परिपूर्ण है

ग्रेटर नोएडा। बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) ने बुधवार को अपने परिसर में नए मैनजमेंट डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर (ए डीपी) की स्थापना की, जिसका नाम है विक्रमशिला।
इस सेंटर का उद्देश्य है, मैनजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम्स को संचालित करना।इस सेंटर में प्रतिभागियों के लिए 26 डीलक्स रूम्स की व्यवस्था की गई है।
साथ ही साथ यहां सेंटर वाईफाई तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस सेंटर की स्थापना का उद्देश्य इंडस्ट्री तथा अकादमिक संस्थाओं के बीच विचारों के आपसी प्रवाह को गति देना है।
पद्मश्री डॉक्टर प्रीतम सिंह-चेयरमैन,लीड सेंटर, पूर्वनिदेशक आईआईएम लखनऊ व एमजी आई गुरुग्राम, आरवी. शाही, चेयरमैन, एनर्जी इंफ्राटेक प्राइवेटलिमिटेड, पूर्वसचिव, ऊर्जा मंत्रालय ने सेंटर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बिमटेक के डायरेक्टर हरिवंश चतुर्वेदी, डिप्टी डायरेक्टर अनुपम वर्मा, प्रो. अखिल पांडेय, प्रो एंड चेयरपर्सन ,सेंटर फॉर मैनजमेंट डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी ने उपस्थित अतिथियों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।


