रहस्यमयी कहानियों के प्रति आकर्षित होते है बिल स्कार्सगार्ड
अभिनेता बिल स्कार्सगार्ड का कहना है कि वह हमेशा से ही रहस्यमयी कहानियों की ओर आकर्षित हुए हैं।
लॉस एंजेलिस। अभिनेता बिल स्कार्सगार्ड का कहना है कि वह हमेशा से ही रहस्यमयी कहानियों की ओर आकर्षित हुए हैं। लेखक स्टीफन किंग के हॉरर उपन्यास 'इट' को इसी नाम की फिल्म के रूप में पर्दे पर पेश किया जाएगा। स्कार्सगार्ड इसमें पेन्नीवाइज की भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन एंडी मुशिएती ने किया है।
स्कार्सगार्ड ने एक बयान में कहा, "मैंने हमेशा बेहद रहस्यमयी कहानियों का आनंद लिया है, जैसे स्टीफन किंग द्वारा लिखी गईं कई कहानियां हैं। मैने उनका उपन्यास 'इट' पढ़ा, जो भूमिका की तैयारी के दौरान मेरे लिए प्रेरणादायक रहा।"
वार्नर ब्रद्र्स पिक्च र्स शुक्रवार को 'इट' को पूरे भारत में चार भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलगू में जारी करेगा। अपनी भूमिका के बारे में अभिनेता ने कहा, "पेन्नीवाइज की भूमिका निभाना काफी थकानेवाला थी। मैने इससे पहले इससे अधिक थकानेवाला कोई काम नहीं किया।"


