Begin typing your search above and press return to search.
नासा के अगले प्रमुख होंगे बिल नेल्सन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन पूर्व अंतरिक्ष यात्री एवं सीनेटर बिल नेल्सन को देश की अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) का अगला प्रमुख बनाने की योजना बना रहे हैं

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन पूर्व अंतरिक्ष यात्री एवं सीनेटर बिल नेल्सन को देश की अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) का अगला प्रमुख बनाने की योजना बना रहे हैं।
दैनिक समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी। रिपोर्ट में विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि श्री बाइडन शुक्रवार को ही श्री नेल्सन को नासा का प्रमुख घोषित कर सकते हैं।
78 वर्षीय नेल्सन ने 1986 में अंतरिक्ष में उड़ान भरी थी। अमेरिकी सीनेट के सदस्य के रूप में नेल्सन 2001 से 2019 तक कांग्रेस में नासा के अंतरिक्ष कार्यक्रमों मामलों की समिति के प्रमुख रहे। उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन के चुनाव प्रचार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Next Story


