बिल गेट्स ने योगी से की मुलाकात, शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई
माइक्रोसाफ्ट के मालिक बिल गेट्स ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर खासतौर पर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई।

लखनऊ। माइक्रोसाफ्ट के मालिक बिल गेट्स ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर खासतौर पर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई।
जनहित के अन्य कार्यों में भी हाथ बटांना चाहते हैं। स्वास्थ्य,शिक्षा, स्वच्छता अभियान, कुपोषण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में खासतौर से मदद करने की इच्छा जतायी।
गेट्स की संस्था ‘बिलगेट्स फाउंडेशन’ उत्तर प्रदेश में पहले से ही काम कर रहा है। वर्ष 2012 में तत्कालीन सरकार से एक समझौते के तहत फाउंडेशन स्वास्थ्य और शिक्षा समेत कई अन्य क्षेत्रों में काम कर रहा है। गेट्स ने कहा कि उन्हें योगी से मिलकर खुशी हुई है। उनकी संस्था इस राज्य में और बेहतर काम करने की इच्छुक है।
We would like to help #UPGovt in soil mapping through latest techniques, increase level of awareness among farmers to use better seeds, we are already working with Union Govt & would love to work with #UP too: Mr. Bill Gates pic.twitter.com/G2TSNQ7xC4
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 17, 2017
गेट्स के आने के एक सप्ताह पहले उनकी संस्था के प्रतिनिधि प्रशांत शुक्ला ने मुख्य सचिव राजीव कुमार से मुलाकात कर एक-एक बिन्दुओं पर चर्चा की थी। बिन्दुआें के मुताबिक फाउंडेशन की मंशा रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराना है।
गेट्स से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फाउंडेशन और राज्य सरकार मिलकर काम करना चाहते हैं। इससे सूबे की जनता को काफी फायदा मिलेगा।
Gates foundation has a long expertise in sewage treatment solutions & we have been working on various projects in other states, we would also like to work on this issue in UP to treat municipal waste & help clean rivers: Mr. Bill Gates pic.twitter.com/4Hkm8ZKImW
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 17, 2017
गेट्स के साथ मुख्यमंत्री से मिलने वालों में फाउंडेशन के डा़ नचिकेत मोर, कुमारी लिज क्लाइमा, देवेन्द्र खण्डैत शामिल थे, जबकि राज्य के मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, वित्त, पंचायती राज, महिला कल्याण, ग्राम्य विकास, औद्योगिक विकास और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभागों के प्रमुख सचिव इस अवसर पर मौजूद थे।
Mr. Gates also stressed on the need to promote usage of birth spacing tools to help improve maternal & neonatal health in UP.
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 17, 2017


