काठमांडू में पीएम मोदी और मैत्रीपाला सिरीसेना के बीच हुई द्विपक्षीय बातचीत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के बीच आज यहां द्विपक्षीय बातचीत हुई

काठमांडू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के बीच आज यहां द्विपक्षीय बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने नेपाल के काठमांडू में चौथे बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “ पड़ोसी पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काठमांडू में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरीसेना के साथ बातचीत की। बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान के लिए आपसी सहयोग और अन्य क्षेत्रों को मजबूती प्रदान करने को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई।”
-
Neighbourhood First! PM @narendramodi had a bilateral meeting with Sri Lankan President Maithripala Sirisena on the sidelines of BIMSTEC Summit in Kathmandu. Good and positive exchange of views on strengthening development cooperation and other areas of bilateral relationship. pic.twitter.com/sGhLPe3jhQ
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) August 30, 2018
Cementing cooperation with a valued neighbour and close friend.
— PMO India (@PMOIndia) August 30, 2018
President @MaithripalaS and PM @narendramodi meet on the sidelines of the BIMSTEC Summit in Kathmandu. pic.twitter.com/pkrsfjcBCJ
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और अन्य बिम्स्टेक नेताओं ने संयुक्त रूप से नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मुलाकात की। इस शिखर सम्मेलन का विषय ‘शांतिपूर्ण, समृद्ध और सतत बंगाल की खाड़ी क्षेत्र’ है।
पीएम मोदी का आज ही बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ भी द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम निर्धारित है। दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के सात राष्ट्रों के क्षेत्रीय समूह बिम्स्टेक (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकॉनोमिक को-ऑपरेशन) के सदस्य हैं और सात देशों के इस समूह में भारत सहित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सदस्य देश बंगलादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यामांर और थाईलैंड भी हैं। आतंकवाद का मुद्दा बिम्स्टेक देशों के बीच बातचीत का बहुत महत्वपूर्ण विषय है।


