Top
Begin typing your search above and press return to search.

बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी,4 की मौत

बिलासपुर ! कल देर रात बारातियों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई।

बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी,4 की मौत
X

पथरिया मोड़ के जकताकांपा के पास हादसा, 10 घायल, चालक फरार

बिलासपुर ! कल देर रात बारातियों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि जरहागांव के पास ग्राम तरई में रहने वाले लोग ट्रैक्टर में सवार होकर ग्राम सोनपुरी बारात में गए थे। जहां से लोग देर रात वापस अपने गांव लौट रहे थे, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। मृतकों में दो नाबालिग लडक़े भी शामिल हैं। हादसा होने के बाद अफरा-तफरी मच गई। ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे बारातियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के गांव वाले तथा वाहन चालकों ने घायलों को बचाने में मदद की तथा पुलिस को सडक़ हादसे की जानकारी दी। इधर हादसे के बाद जरहागांव तरईगांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। गांव में माहौल गमगीन हो गया। इधर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मुंंगेली जिले के जरहागांव के पास तरईगांव में सीताराम निषाद के यहां बेटे की शादी हो रही है। कल सीताराम के बेटे की बारात तरईगांव से सोनुपरी गई थी। देर रात तक बराती सोनपुरी में नाचने में लगे रहे। रात 1 बजे कुछ बाराती ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 11 ए बी 2007 में सवार होकर तरईगांव वापस आ रहे थे। पिकअप में 20 से अधिक बाराती सवार थे। जैसे ही ट्रैक्टर पथरिया मोड़ के पास जगताकांपा पहुंची अचानक वाहन अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे ट्रेक्टर ट्राली पलट गई।
इस सडक़ हादसे में तरईगांव के रहने वाले गोरेलाल साहू पिता रामनाथ साहू उम्र 23 साल, गोलू यादव पिता लल्लू यादव उम्र 14 साल निवासी ठकुरीकांपा, मंझला पिता धनसाय उम्र 16 साल निावसी तरईगांव सुरेश सोनकर पिता काशीराम सोनकर उम्र 22 साल निवासी तरईगांव की मौके पर ही मौत हो गई। ये चारों ट्राली के नीचे दब गए थे। वहीं चीख पुकार मचने पर आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा। इस सडक़ हादसे में 9 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बाराती व घरातियों में दोनों पक्षों के घरों में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। सोनपुरी तथा तरईगांव से रिश्तेदार जगताकांपा पहुंचे और आज सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि देर रात एक बजे जब बाराती सोनपुरी से तरईगांव आ रहे थे तब ट्रेक्टर चालक तेज वाहन चला रहा था। बारातियों का कहना है कि चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे उतर गई और पलट गई। मुंगेली/ जरहागांव पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it